#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

रक्तदान अमृत महोत्सव : 75 देशों में 7,500 शिविर, 3 लाख यूनिट जुटाने का लक्ष्य

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) 17 सितंबर को अपने 61वें स्थापना दिवस पर दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान चलाएगा। केंद्र सरकार के सहयोग से आयोजित इस अभियान का नाम रखा गया है ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’

देश से लेकर 75 देशों तक होगा आयोजन

अभियान के तहत 75 देशों में 7,500 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगेंगे। लक्ष्य है- 3 लाख यूनिट रक्तदान। इसके लिए 50 हजार से ज्यादा युवा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। दिल्ली में बने राष्ट्रीय नियंत्रण कक्ष से सभी शिविरों की मॉनिटरिंग होगी।

साइक्लोथॉन से होगी शुरुआत

अभियान की शुरुआत देशभर में एक साथ आयोजित साइक्लोथॉन से होगी। इसकी कमान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया संभालेंगे। अभियान का एक उद्देश्य नशामुक्त भारत का संकल्प दिलाना भी है।

रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

अभातेयुप अध्यक्ष रमेश डागा ने बताया कि

  • 4000 रक्त बैंक, 5000 डॉक्टर, 25 हजार टेक्नीशियन और 1 लाख स्वयंसेवक जुड़ेंगे।
  • साधु-संतों, धर्माचार्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य, रेल, युवा एवं खेल मंत्रालय भी सक्रिय रूप से साथ है।

स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने राज्यों को पत्र लिखकर भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव और पीयूष गोयल सहित कई नेताओं ने समर्थन जताया है।

श्रीडूंगरगढ़ में भी जोरदार तैयारियां, सरकारी व निजी संस्थानों का मिल रहा समर्थन

एसीजेएम हर्ष कुमार, एसडीएम शुभम शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने किया एमबीडीडी का समर्थन

स्थानीय संयोजक ईशु चौरड़िया के नेतृत्व में लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है। तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया कि
एसीजेएम हर्ष कुमार, बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, भाजपा शहर अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा, तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा और पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित बैंक कार्मिकों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों ने अभियान को समर्थन दिया। सहसंयोजक चमन श्रीमाल ने बताया कि यह अभियान न केवल दुनिया का सबसे बड़ा रक्तदान महोत्सव होगा, बल्कि मानवता का महायज्ञ भी साबित होगा।

इस दौरान रजत सिंघी, दीपक छाजेड, मोहित बोरड़, सुमित बरड़िया, रोशन सिंघी, अजय बोथरा, रौनक पारख, सुनिल डाकलिया, मदन सोनी, दामोदर सारस्वत सहित कार्यकर्ता इसके व्यापक प्रचार- प्रसार में जुटे हुए हैं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बेसहारा गौवंश को पहनाए रेडियम बेल्ट, हादसों पर लगेगा ब्रेक🟢 श्रद्धांजलि सभा में युवाओं ने दी अमर शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को श्रद्धांजलि🟢 अनाथ आश्रम भेजा गया व्यक्ति, खुद को प्रमोद फूलचंद अलाड़ी बता रहा🟢 नेपाल में बवाल: PM ओली का इस्तीफा, संसद में आगजनी, 19 की मौत🟢 रक्तदान अमृत महोत्सव : 75 देशों में 7,500 शिविर, 3 लाख यूनिट जुटाने का लक्ष्य🟢 वार्डों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन🟢 शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी के 23वें बलिदान दिवस पर खेलों का आयोजन