6 घायल, 2 की हालत गंभीर; बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर
NEXT 31 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार देर रात्रि लखासर के पास एक बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 6 लोग घायल हो गए। सभी श्रद्धालु झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ तहसील के जाखोद गांव के निवासी हैं और करणी माताजी के देशनोक दर्शन के लिए जा रहे थे।
घायलों को तत्काल आपणों गांव सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस की सहायता से श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो की गति तेज थी और अचानक संतुलन बिगड़ने से वाहन सड़क किनारे पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।