बेणीसर निवासी बिरबलराम ने थाने में दी रिपोर्ट, कहा- आरोपी भाई आदतन अपराधी है, पूरे परिवार को खतरा
NEXT 6 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव बेनीसर निवासी बिरबलराम पुत्र बाबूलाल प्रजापत (उम्र 50 वर्ष) ने अपने ही भाई श्रवण कुमार के खिलाफ जानलेवा हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी भाई ने उसके बाड़े में बार-बार कचरा डालने को लेकर मना करने पर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसका बायां हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिरबलराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर के सामने खड़ा था, तभी उसका भाई श्रवण कुमार हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया और गाली-गलौच करते हुए बोला- “तू कौन होता है मुझे रोकने वाला।” इसके बाद उसने जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे प्रार्थी का हाथ कट गया। शोर सुनकर उसकी पत्नी और पुत्र मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। जाते-जाते श्रवण कुमार जान से मारने की धमकी देकर चला गया।
पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी भाई श्रवण कुमार आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है और आए दिन परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करता है। शुक्रवार सुबह भी उसने अपने दूसरे भाई पूर्णाराम और दो भांजों की गाड़ी का पीछा कर उन्हें बेनीसर स्टैंड के पास जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित बिरबलराम ने प्रशासन से खुद व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी श्रवण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंपी गई है।