बिग्गा स्टैंड के पास हुआ हादसा, मेले से लौट रहे थे तीनों युवक
NEXT 5 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। रविवार सुबह करीब 4 बजे बिग्गा स्टैंड के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उप जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की पहचान मोहनलाल (19) पुत्र नानूराम, टीकूराम (25) पुत्र लादूराम और नेमाराम (21) पुत्र रामूराम, तीनों निवासी इंदपालसर सांखलान, के रूप में हुई है।
तीनों युवक शनिवार रात बिग्गा में लगे मेले में शामिल होने आए थे। देर रात मेले से अपने गांव लौटते समय यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची एपीजे अब्दुल कलाम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहाँ तीनों का इलाज किया गया।















