NEXT 1 मई, 2025। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एंबुलेंस सेवा को अब और अधिक आधुनिक बना दिया गया है। क्षेत्र के बिग्गा बास निवासी रवि सोनी पुत्र अशोक सोनी एवं कैलाश सोनी पुत्र जयप्रकाश सोनी द्वारा ट्रस्ट की एंबुलेंस में तीन उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगवाए गए हैं।

इन कैमरों के माध्यम से अब एंबुलेंस जब भी किसी दुर्घटना स्थल पर पहुंचेगी, वहाँ की संपूर्ण स्थिति को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड किया जा सकेगा। यह सुविधा न केवल राहत एवं बचाव कार्यों में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि बाद में स्थिति की समीक्षा एवं विश्लेषण के लिए भी उपयोगी रहेगी।
इस उल्लेखनीय योगदान के लिए ट्रस्ट की ओर से रवि सोनी व कैलाश सोनी का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने दोनों युवाओं की सेवा भावना की सराहना करते हुए उनके परिवार के प्रति भी आभार जताया।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे नवाचार समाज सेवा को और प्रभावी बनाते हैं तथा युवाओं को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान टीम के सदस्य नदीम, सुनील सारस्वत, इमरान, गिरधारी, महबूब भाटी, लतीफ बेहलीम, अमीर खान क़ायमखानी मौजूद रहे।