#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सेरूणा में शिविर आयोजित: विधायक सारस्वत ने किया अवलोकन, मौके पर समस्याओं का निपटान

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 6 जुलाई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत सेरूणा में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के तहत रविवार को बहुविभागीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंचायती राज, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, सहकारिता, सामाजिक कल्याण, आंगनबाड़ी, विद्युत, जलदाय, पशुपालन सहित कुल 13 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और कई कार्य मौके पर ही निपटाए गए।

शिविर में पंचायती राज विभाग द्वारा आपसी सहमति से खाता विभाजन किया गया, वहीं सहकारिता विभाग द्वारा लाभार्थियों की केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की गई। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में जर्जर हो चुके बिजली के खंभों को बदलने की शिकायतें दर्ज की गईं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से सेरूणा में नई पाइपलाइन बिछाने और नारसीसर में नया ट्यूबवेल बनाने की मांग ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा की गई।

शिविर का अवलोकन करने पहुंचे विधायक ताराचंद सारस्वत ने जनसेवा शिविरों को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए ग्रामीणों से अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में बनाए गए विश्राम स्थल व चारदीवारी का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक सारस्वत ने देविका का जन्मदिन भी मौके पर केक काटकर मनाया, जिसके बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

शिविर के दौरान भरतसिंह राठौड़ एडवोकेट ने विधायक का साफा पहनाकर स्वागत किया और सेरूणा से नवस्वीकृत 220 केवी जीएसएस तक पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि यह सड़क लगभग 2.5 किलोमीटर लंबी होगी, जिस पर विधायक ने शीघ्र कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

शिविर में तहसीलदार कुलदीप मीणा, पंचायत समिति सहायक विस्तार अधिकारी गोपाल शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह, हल्का पटवारी मुकेश लाम्बा, ग्राम विकास अधिकारी चंद्रमोहन मीणा, सहायक अभियंता कैलाश वर्मा, सुशील छम्पा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हेमनाथ सिद्ध, महेश राजोतिया, भागुनाथ सिद्ध, रामलाल शर्मा, प्रेम भादु, गोपाल भादु, सोहननाथ सिद्ध, गोरीशंकर स्वामी, सुरजाराम मेघवाल, बच्चन सिंह, विक्रम सिंह सहित सेरूणा व नारसीसर के अनेक ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे