NEXT 3 जुलाई, 2025। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ की मिंगसरिया ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पशुपालकों के चेहरों पर राहत की चमक दिखी। पशुपालन विभाग के काउंटर पर पहुँचे डूंगरराम मेघवाल, श्योपाल सिंह व मालाराम प्रजापत को मौके पर ही बीमा योजना की जानकारी दी गई और उनकी पात्रता जांच के बाद तुरंत बीमापत्र सौंपे गए।
पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत डूंगरराम मेघवाल की भैंस, श्योपाल सिंह की 10 भेड़ें और मालाराम प्रजापत की भैंस का बीमा किया गया। शिविर की नोडल प्रभारी अधिकारी उमा मित्तल ने तीनों पशुपालकों को मौके पर ही बीमापत्र प्रदान किए।
बीमा पत्र हाथ में लेते ही श्योपाल सिंह भावुक हो उठे और बोले, “पशु ही म्हारो जीवन है, आज तो म्हाने असल में सुरक्षा कवच मिल गयो। मुख्यमंत्री जी को घणो-घणो आभार जो कैंप लगायो और म्हारे जैसां नै लाभ दियो।”
इस शिविर में ग्रामीणों की ओर से उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिली। मौके पर कई विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों को ऑन-द-स्पॉट लाभ भी मुहैया कराया गया।