#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू, अमेरिका की मध्यस्थता से हुआ समझौता, पढ़े पूरी और पुख्ता खबर

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 10 मई, 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर (युद्धविराम) लागू कर दिया गया। यह ऐलान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम 6 बजे प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने कहा कि अब दोनों देश जमीन, आकाश और समुद्र में एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) 12 मई को दोपहर 12 बजे बातचीत करेंगे।

इस सीजफायर समझौते के पीछे अमेरिका की अहम भूमिका रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शाम 5:30 बजे ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा,
“रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।”

राजनयिक स्तर पर गहन संवाद
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बताया कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और वे स्वयं बीते 48 घंटों से भारत-पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से निरंतर संपर्क में थे।

रूबियो ने कहा, “दोनों देश निष्पक्ष मंच पर विवादों का समाधान करने के लिए राजी हो गए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री शरीफ की तारीफ करते हैं कि उन्होंने बुद्धिमत्ता से शांति का रास्ता चुना।”

पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा,
“पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है।

यह सीजफायर समझौता क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आगामी DGMO बातचीत में किस तरह से इस समझौते को आगे बढ़ाया जाएगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

🟢 WhatsApp से जुड़िए – NEWS का पावरहाउस! 🗞️ NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! 🚨 यहाँ मिलेगी: 🔴 भरोसेमंद और तेज़ खबरें 🟡 गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल 🟢 किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव 🔵 युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट 🟣 खेल, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल 🌟 #टॉप_न्यूज़ का असली ठिकाना — हर खबर जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟩 नीचे क्लिक करें और अभी जुड़ें!