नया वर्ष 2025 आ रहा है और हर एक व्यक्ति इसे अलग अंदाज में मनाएगा। कुछ युवा वर्ग ऐसे भी हैं जो नए वर्ष को शराब पीने का बहाना मानकर फुल टल्ली हो जाते हैं तो एक वर्ग ऐसा भी है जो यह कहता नजर आएगा कि “एक पैग से कुछ नहीं होता।” साल 2022 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की उस स्टडी ने तहलका मचा दिया था, जिसमें कहा गया था कि एक पैग तो छोड़िए एक बूंद शराब भी सेहत के लिए खतरनाक है। WHO ने शराब को नंबर 1 कार्सिनोजेन की लिस्ट में शामिल किया है। कार्सिनोजेन का अर्थ है वो तत्व, जो कैंसर पैदा करते हैं।

इसलिए NEXT अपने पाठकों के लिए लेकर आया है ऐसी जानकारी जो बिना शराब के आपके न्यू ईयर को बेहतरीन बना देगी।

हम बचपन से यह सुनते आए हैं कि साल का पहला दिन जैसा बीतता है, बाकी दिन भी वैसे ही बीतते हैं। अगर आप शराब पीकर न्यू ईयर पार्टी कर रहे हैं तो निश्चित है कि नशे की हालत में नए साल में प्रवेश करेंगे। सुबह उठेंगे तो हैंगओवर होगा, डाइजेशन ठीक नहीं होगा और बहुत संभव है कि सिर भी दर्द से फट रहा होगा। इसलिए बेहतर है कि बिना शराब पिये न्यू ईयर पार्टी एंजॉय की जाए।