NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजस्थानियों का पारंपरिक त्योहार तीज इस बार भी धूमधाम से मनाया गया।
देश ही नहीं, विदेश में भी राजस्थानी परिवारों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ झूले झूले, गीत गाए और पूजा-अर्चना की।

न्यूयॉर्क में तीज की रंगत
बजरंग सोमाणी ने बताया कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में उनकी पुत्री रचना सोमाणी ने तीज को पारंपरिक अंदाज में मनाया। राजस्थानी परिधान, लोकगीत और पारंपरिक व्यंजन से माहौल पूरी तरह देसी हो गया।

इंदौर में पारिवारिक उत्सव
इधर भारत में, इंदौर में सरला देवी सोमाणी ने अपनी पुत्रवधु के साथ तीज मनाई। गीत-संगीत और पारंपरिक पकवानों के साथ पूरा घर उत्सवमय हो गया।

जयगांव में ससुरालवालों संग तीज
कस्बे की महिला एडवोकेट दीपिका करनाणी ने अपने ससुराल जयगांव में परिवार की महिलाओं के साथ तीज मनाई। दीपिका ने कहा कि
“तीज सिर्फ त्योहार नहीं, हमारी संस्कृति का उत्सव है। राजस्थानी चाहे कहीं भी हो, वह तीज मना कर अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है।”

संस्कृति से जुड़ाव
देश-विदेश में बसे राजस्थानियों के लिए तीज सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि अपनी परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का जरिया है।