NEXT 13 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को मोमासर खंड द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन भोमियाजी महाराज मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान धोरा, तेरापंथ भवन मार्ग, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व शिवालय बास से होते हुए पुनः भोमियाजी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

संचलन में करीब 200 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में शामिल हुए। संचलन के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने रंगोली बनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
विजयादशमी उत्सव के साथ मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन भी किया गया। इस अवसर पर विभाग कार्यवाह प्रदीप, खंड चालक शिवराज सिंह राजपुरोहित और मुख्य अतिथि अशोक पटावरी मौजूद रहे।
विभाग कार्यवाह प्रदीप ने कहा कि “संगे शक्ति कलियुगे युक्ति” के सिद्धांत पर चलते हुए यदि हम संगठित रहें तो भारत पुनः विश्व गुरु बन सकता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक धनराज नाई, मदन लाल सोनी, उपसरपंच जुगराज संचेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
















