NEXT 2 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मंगलवार को कई बोर्डों के अध्यक्षों ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर तक पहुँचाना प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को अंत्योदय की भावना से कार्य करना होगा।
सीएम ने सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि “सरकार का उद्देश्य है कि विकास और अवसर हर व्यक्ति तक पहुँचें। समाज के अंतिम पायदान तक योजनाओं का असर दिखना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ऐसे कदम उठा रही है जिससे हर वर्ग को बराबर का अवसर मिले और कोई भी वंचित न रह जाए।















