NEXT 8 मई, 2025। बीकानेर रेल मंडल के रतनगढ़-बीकानेर खंड के बीच रेल यात्रियों को आने वाले दिनों में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। परसनेऊ स्टेशन पर एक अतिरिक्त रेल लाइन बिछाने के कार्य के चलते इस खंड में नॉन इंटरलॉकिंग (NI) कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण दो प्रमुख पैसेंजर ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है।
रेल प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार:
गाड़ी संख्या 74856 (रतनगढ़–बीकानेर) दिनांक 07 मई से 18 मई 2025 तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन रतनगढ़ से रवाना नहीं होगी।
गाड़ी संख्या 74855 (बीकानेर–रतनगढ़) दिनांक 08 मई से 19 मई 2025 तक रद्द रहेगी। यह ट्रेन बीकानेर से रवाना नहीं होगी।