सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़की आग… गठबंधन सरकार पर संकट
NEXT 9 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नेपाल में पिछले 48 घंटे से चल रहे हिंसक प्रदर्शनों ने आखिरकार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी छीन ली। सोमवार रात ओली ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले गृह मंत्री रमेश लेखक समेत 4 मंत्रियों ने पद छोड़ दिया था।
संसद भवन तक पहुंचा प्रदर्शन
भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन रविवार से हिंसक हो गया।
- हजारों प्रदर्शनकारी काठमांडू की सड़कों पर उतरे।
- संसद भवन में घुसकर आगजनी की।
- पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए रबर बुलेट, आंसू गैस और असली गोलियां तक चलाईं।
अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा घायल हैं।
नेताओं के घरों को भी नहीं छोड़ा
भीड़ ने कई बड़े नेताओं के घरों को निशाना बनाया।
- पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ का घर जलाया।
- नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा का निवास फूंका।
- इस्तीफा दे चुके गृह मंत्री रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर भी आग के हवाले कर दिए।
क्यों भड़के लोग?
- सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया था।
- फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर (X) और व्हाट्सएप जैसे ऐप अचानक बंद कर दिए गए।
- लोगों ने इसे “अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला” बताया।
- सोशल मीडिया पर ही आंदोलन की अपील हुई और वही सड़क पर गुस्से में बदल गया।
गठबंधन पर संकट
जुलाई 2024 में नेपाली कांग्रेस और ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार बना पाए थे।
- कांग्रेस के पास 88 सीटें और UML के पास 79 सीटें हैं।
- अभी तक जो इस्तीफे हुए हैं, वो ज्यादातर कांग्रेस के मंत्रियों के हैं।
- ओली के हटने के बाद सरकार का भविष्य अधर में लटक गया है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि ओली के बाद नई सरकार कौन बनाएगा- कांग्रेस या फिर कोई नया गठबंधन?