NEXT 15 मार्च, 2025। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धुलंडी के अवसर पर अपने आवास पर होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और मुख्यमंत्री के साथ होली का आनंद लिया।

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा नेता मांगीलाल नाई अपने परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी संजना देवी, भाई की पत्नी गरिमा, तथा परिवार के सदस्य सुरभि, ज्योति, कृष्णा, गौत्तम और गुनगुन भी शामिल रहे।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सिर्फ 3.5 महीने के शिशु कुणाल सैन रहे, जिनके साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने होली खेली। मुख्यमंत्री ने इस यादगार पल की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर साझा की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी।
