NEXT 22 जनवरी, 2025। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले की 218 कन्याओं को 113.11 लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग में 35.17 लाख और अन्य वर्ग में 77.94 लाख रुपए का अनुदान दिया गया।
ब्लॉकवार लाभ वितरण
श्रीडूंगरगढ़: 13 कन्याएं
बीकानेर: 66 कन्याएँ
नोखा: 37 कन्याएं
पांचू: 29 कन्याएं
लूनकरनसर: 19 कन्याएं
कोलायत: 35 कन्याएं
खाजूवाला: 19 कन्याएं
पात्र परिवारों को मिलता है लाभ
संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि योजना के तहत बीपीएल परिवारों, आस्था कार्ड धारकों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और ऐसी विधवा महिलाओं की पुत्रियों को सहायता राशि प्रदान की जाती है, जिन परिवारों में कोई वयस्क कमाने वाला नहीं है। इस योजना का उद्देश्य कमजोर वर्गों की कन्याओं के विवाह में आर्थिक मदद देकर उन्हें सशक्त बनाना है।