NEXT 18 मार्च, 2025। बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने निर्देश दिए कि ‘मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क योजना’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकें और उन्हें घर बैठे रोजगार के अवसर मिल सकें।

जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक में योजना के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने के लिए ये पोस्टर सरकारी व निजी अस्पतालों, बैंकों, औद्योगिक क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएं। इससे इच्छुक महिलाओं और नियोक्ताओं को जॉब पोर्टल से जोड़ा जा सकेगा।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।