NEXT 14 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बाल दिवस पर शुक्रवार को जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं की धूम रही। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी के नेतृत्व में मूक-बधिर विद्यालय, बालिका गृह सहित श्रीडूंगरगढ़, नोखा, कोलायत, लूणकरणसर और खाजूवाला में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मूक-बधिर विद्यालय में क्रिकेट मैच, जज ने खेली पहली बॉल
मूक-बधिर विद्यालय में बच्चों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता करवाई गई। मैच का शुभारंभ जज मांडवी राजवी ने खुद पहली गेंद खेलकर किया। बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
बालिका गृह में पोस्टर, कविता और खेल-कूद प्रतियोगिताएं
बालिका गृह में बालिकाओं के लिए पोस्टर पेंटिंग, कविता और खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजेता बालिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बालिकाओं को कानून और अधिकारों की जानकारी
जागरूकता शिविर में जज राजवी ने बालिकाओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं पढ़-लिखकर आगे बढ़ें और अपनी पहचान बनाएं।
तालुकाओं में भी जागरूकता शिविर
एलएडीसीएस टीम और पीएलवी की ओर से श्रीडूंगरगढ़ समेत सभी तालुकाओं में शिविर लगाए गए, जिनमें बाल अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रमों में सहायक निदेशक अरुण सिंह शेखावत, परिवीक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, छात्रावास अधीक्षक नीलम पंवार, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजय मारू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।














