#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

चाइनीज मांझा पूर्णतः प्रतिबंधित, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्यवाही, देखें अपील वीडियो

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 17 अप्रैल, 2025। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बीकानेर जिले में चाइनीज मांझा सहित धातु निर्मित मांझे की बिक्री, भण्डारण, परिवहन और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय लोक स्वास्थ्य, विद्युत सुरक्षा और पक्षियों की जान की रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है।

https://www.facebook.com/share/v/16UxNFh52n/

अक्षय तृतीया पर पतंगबाजी में होता है घातक मांझे का उपयोग

जारी आदेश में कहा गया है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर पतंगबाजी का प्रचलन बढ़ता है, जिसके दौरान धातु मिश्रित, नायलोन या सिंथेटिक सामग्री जैसे आयरन पाउडर और ग्लास पाउडर से बने धारदार मांझों का प्रयोग होता है। ये मांझे अत्यधिक खतरनाक होते हैं, जो न केवल पक्षियों के लिए जानलेवा हैं बल्कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।

विद्युत आपूर्ति पर भी पड़ता है प्रभाव

धारदार मांझा विद्युत सुचालक होता है और यदि यह विद्युत लाइनों से संपर्क में आता है तो इससे पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति को करंट लग सकता है, साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है। ऐसे में विद्युत तंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह प्रतिबंध आवश्यक माना गया है।

निश्चित समय पर पतंग उड़ाने पर भी रोक

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पक्षियों की सक्रियता के समय प्रातः 6 से 8 बजे और सायं 5 से 7 बजे पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि पक्षियों की उड़ान को नुकसान न पहुँचे।

उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करते हुए चाइनीज मांझा या धातु निर्मित मांझे का भण्डारण, विक्रय, परिवहन अथवा उपयोग करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य प्रचलित विधिक प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 तेलियान भवन में कल लगेगा निःशुल्क नेत्र व शिशु रोग परामर्श शिविर, डॉ. नदीम और डॉ. खुर्शीदा देंगे सेवाएं🟢 बागेश्वर धाम में हुई पहचान, गांव आकर 1.90 लाख की ठगी, शेयर बाजार में फायदा दिलाने का दिया झांसा🟢 श्रावण में झमाझम बारिश से कस्बा जलमग्न: सड़कों पर नहर जैसी रपट, स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान, देखें वीडियो🟢 हादसों का हाइवे: बस और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल बीकानेर रेफर