NEXT 6 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तुलसीराम चौरड़िया ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान चौरड़िया ने कस्बे की तीन बड़ी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि जनता लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है। उन्होंने गहलोत से आग्रह किया कि इन विषयों पर सरकार पर दबाव बनाकर जल्द समाधान करवाया जाए।

1. बस स्टैंड की स्वीकृति के बाद भी काम शुरू नहीं
चौरड़िया ने बताया कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में वन विभाग की ज़मीन पर बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन आज तक कोई प्रगति नहीं हुई। मुख्य मार्ग पर सैकड़ों बसों की आवाजाही होती है, जिससे आमजन और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण के लिए दानदाता भी तैयार हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण काम अटका हुआ है।
2. दो बार मंजूर हुई ड्रेनेज योजना, फिर भी जलभराव
उन्होंने कहा कि कस्बे के लिए दो बार ड्रेनेज योजना स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन आज तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। मामूली बारिश में ही जगह-जगह पानी भर जाता है और लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
3. ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास 2023 में, काम अब तक शुरू नहीं
श्रीडूंगरगढ़ में स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास वर्ष 2023 में हो चुका है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। चौरड़िया ने बताया कि समय पर इलाज नहीं मिलने से कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने इसे जनहित से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताते हुए प्राथमिकता देने की मांग की।
चौरड़िया ने गहलोत को क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी भी दी और कहा कि जनता को राहत दिलाने के लिए इन समस्याओं को हल करना बेहद ज़रूरी है।