NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शहर कांग्रेस ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुराने बस स्टैंड पर पिछले 50 वर्षों से सब्जी-फल बेचकर रोजी-रोटी कमाने वाले रेहड़ी संचालकों को नगरपालिका ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के हटा दिया है। इससे उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख और शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि रेहड़ी वालों को किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित कर पुनः रोजगार शुरू करने की अनुमति दी जाए।

ज्ञापन में वार्ड संख्या 5 की जल समस्या भी उठाई गई। हिमालय ड्रग्स से लेकर जगन्नाथ डागा के मकान तक ड्रैनेज पाइप डाले जाने से कई घरों के जल कनेक्शन कट चुके हैं। इसी तरह वार्ड 25 के चुनगरों के मोहल्ले में भी लंबे समय से कटे हुए जल कनेक्शन आज तक नहीं जोड़े गए हैं।
इसके अलावा घुमचक्कर से रेलवे स्टेशन तक लाइट व्यवस्था नहीं होने से अंधेरा रहता है, जिससे राहगीरों को दुर्घटना का डर बना रहता है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि वहां शीघ्र ही विद्युत खंभों पर लाइटें लगवाई जाएं।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, ओमप्रकाश गुरावा, अंजू पारख, मनोज पारख, संदीप मारू, जितेंद्र सिंह शेखावत, महेश मंत्री, सत्यनारायण जाट, यूसुफ चुनगार, श्यामसुंदर दर्जी, कादर सब्जीफरोश, ओमप्रकाश सुथार, अयूब दमामी, कन्हैयालाल सोमानी, मुंशी टेलर, प्रकाश दूसाद, रामचंद्र प्रजापत, मुन्ना भाई, दीपक गौतम, साहिल, रामचंदजी प्रजापत, प्रदीप पुरोहित, मोहनलाल सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।