पॉलीटेक्निक कॉलेज में आमसभा, ‘विभाजन की विभीषिका’ पर विशेष संवाद
NEXT 10 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। वे सबसे पहले सरहद पर पहुंचकर बीएसएफ के जवानों से मुलाकात और संवाद करेंगे। इसके बाद पॉलीटेक्निक कॉलेज में आमसभा को संबोधित करेंगे।

दौरे के दौरान ‘विभाजन की विभीषिका’ विषय पर विशेष संवाद भी होगा। इसमें बीकानेर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

भाजपा कार्यालय में हुई बैठक
भाजपा संभाग कार्यालय में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बैठक हुई। इसमें राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी.आर. चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ मौजूद रहे।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ के संकल्प के साथ इस दौरे को ऐतिहासिक और सफल बनाना सभी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए।