#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र


CM भजनलाल 14 अगस्त को बीकानेर में, बॉर्डर पर जवानों से करेंगे मुलाकात

By Next Team Writer

Published on:

पॉलीटेक्निक कॉलेज में आमसभा, ‘विभाजन की विभीषिका’ पर विशेष संवाद

NEXT 10 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। वे सबसे पहले सरहद पर पहुंचकर बीएसएफ के जवानों से मुलाकात और संवाद करेंगे। इसके बाद पॉलीटेक्निक कॉलेज में आमसभा को संबोधित करेंगे।

दौरे के दौरान ‘विभाजन की विभीषिका’ विषय पर विशेष संवाद भी होगा। इसमें बीकानेर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

भाजपा कार्यालय में हुई बैठक
भाजपा संभाग कार्यालय में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बैठक हुई। इसमें राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी.आर. चौधरी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़ मौजूद रहे।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ के संकल्प के साथ इस दौरे को ऐतिहासिक और सफल बनाना सभी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंचे श्रीडूंगरगढ़, एनएसयूआई का जोशिला स्वागत🟢 CM भजनलाल 14 अगस्त को बीकानेर में, बॉर्डर पर जवानों से करेंगे मुलाकात🟢 ऊपनी में 18 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर, कार्यकर्ता जुटे तैयारी में🟢 श्रीडूंगरगढ़ में मनाई जाएगी वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती🟢 गणपति धर्म कांटे पर कृष्ण गोदारा का स्वागत, साफा-माला पहनाकर किया सम्मान🟢 श्रीडूंगरगढ़ में ज्ञानशाला दिवस मनाया, बच्चों को दी संस्कारों की सीख🟢 98 साल की उम्र में धर्मचंद स्वर्णकार का जज़्बा…श्मशान भूमि में पौधा लगाया, पैदल किया पूरा परिसर भ्रमण🟢 NEXT के पाठकों ने भेजी तस्वीरें: देखिए स्नेहिल रक्षाबंधन की खास झलकियां