जयपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, बीकानेर में रवींद्र रंगमंच से जुड़ेंगे जिले की बहनें
- मुख्यमंत्री जयपुर में बांधवाएंगे राखी, करेंगे सीधा संवाद
- बीकानेर की 3 हजार आंगनबाड़ी बहनों को मिलेंगे ₹501 सीधे खाते में
- सभी मानदेयकर्मियों को मिलेंगे छाता और मिठाई उपहार में
- मंगलवार सुबह 11 से 1 बजे तक होगा सीधा प्रसारण
NEXT 4 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन मंगलवार को जयपुर में होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और राखी बंधवाकर उनका सम्मान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर भी किया जाएगा।
हर बहन को मिलेगा सम्मान और सौगात
बीकानेर जिले में कार्यरत करीब 3 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मुख्यमंत्री की ओर से ₹501 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही सभी मानदेयकर्मियों को छाता और मिठाई का पैकेट उपहार में दिया जाएगा।
जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रवींद्र रंगमंच पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
सीएम का संदेश- ‘हर बहन का सम्मान, प्रदेश की शान’
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी बहनों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना करेंगे और आने वाले समय में उनके हित में की जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी देंगे।
श्रीमान जी इनमे जो समान समारोह जो आयोजित होते है उसमे केवल और महिला सुपरवाइजर अपने मन मुताबिक ही आंगवाड़ी कार्यकर्ता को समानित करवाती है जबकि कार्य करने वाली कार्यकर्ता समानित हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा जिससे विभाग द्वारा मिलने वाला कार्य समय पर हो सके हो मन भी ख़राब नहीं हो
आपका कार्य अच्छा है 😜, आपको भी समानित किया जाएगा कार्यकर्ता के पति के रूप में 🙏