#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर सौगात देंगे सीएम भजनलाल शर्मा

By Next Team Writer

Published on:

जयपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, बीकानेर में रवींद्र रंगमंच से जुड़ेंगे जिले की बहनें

  • मुख्यमंत्री जयपुर में बांधवाएंगे राखी, करेंगे सीधा संवाद
  • बीकानेर की 3 हजार आंगनबाड़ी बहनों को मिलेंगे ₹501 सीधे खाते में
  • सभी मानदेयकर्मियों को मिलेंगे छाता और मिठाई उपहार में
  • मंगलवार सुबह 11 से 1 बजे तक होगा सीधा प्रसारण


NEXT 4 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर ‘आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम’ का आयोजन मंगलवार को जयपुर में होगा। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और राखी बंधवाकर उनका सम्मान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीकानेर के रवींद्र रंगमंच पर भी किया जाएगा।

हर बहन को मिलेगा सम्मान और सौगात
बीकानेर जिले में कार्यरत करीब 3 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मुख्यमंत्री की ओर से ₹501 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही सभी मानदेयकर्मियों को छाता और मिठाई का पैकेट उपहार में दिया जाएगा।

जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां
महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशन में जिला स्तरीय कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रवींद्र रंगमंच पर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

सीएम का संदेश- ‘हर बहन का सम्मान, प्रदेश की शान’
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी बहनों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना करेंगे और आने वाले समय में उनके हित में की जाने वाली योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

2 thoughts on “आंगनबाड़ी बहनों को रक्षाबंधन पर सौगात देंगे सीएम भजनलाल शर्मा”

  1. श्रीमान जी इनमे जो समान समारोह जो आयोजित होते है उसमे केवल और महिला सुपरवाइजर अपने मन मुताबिक ही आंगवाड़ी कार्यकर्ता को समानित करवाती है जबकि कार्य करने वाली कार्यकर्ता समानित हो तो बहुत ही अच्छा रहेगा जिससे विभाग द्वारा मिलने वाला कार्य समय पर हो सके हो मन भी ख़राब नहीं हो

    Reply
    • आपका कार्य अच्छा है 😜, आपको भी समानित किया जाएगा कार्यकर्ता के पति के रूप में 🙏

      Reply

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 खबर का असर : NEXT की खबर पर जागा पालिका प्रशासन, वार्ड 24 में चला सफाई अभियान🟢 स्मार्ट मीटरों के खिलाफ मोर्चा : एसएफआई और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर निकालेंगे “जन जागृति जत्था”🟢 श्रीडूंगरगढ़ के नागरिकों की 3 बड़ी मांगें: गौवंश, सड़कों और अतिक्रमण से राहत दिलाए नगरपालिका, हिन्दू क्रांति सेना ने दिया ज्ञापन🟢 132 केवी जीएसएस परिसर में सहायक अभियंता हरिराम सिद्ध बाना को पदोन्नति पर दी विदाई, बोले- ये भावुक पल मेरे जीवन की अमूल्य यादें बन गए🟢 गौवंश से टकराई दो बाइक, गंभीर घायल, रेफर🟢 वार्ड 24 में बारहमासी कीचड़ से लोग हलकान, जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में