NEXT 16 मई, 2025। बीकानेर के मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुखराज साध शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान खाजूवाला बीसीएमओ डॉ. मुकेश मीणा, श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ डॉ. राजीव सोनी, उप जिला अस्पताल प्रभारी डॉ. श्रीकिशन बिहानी सहित अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।

सीएमएचओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और डॉ. बिहानी व डॉ. सोनी से फीडबैक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डॉ. साध ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल में शीघ्र ही सोनोग्राफी मशीन शुरू की जाएगी। साथ ही, फिजिशियन के रूप में डॉ. खेताराम को नियुक्त किया गया है, जो अब यहां सेवाएं देंगे।
गर्मी और हीट वेव के मद्देनजर सीएमएचओ ने सभी चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि गर्मी से पीड़ित मरीजों को तत्काल इलाज मिल सके।