NEXT 16 मई, 2025। गर्मी और मौसमी बीमारियों के मद्देनज़र चिकित्सा व्यवस्थाओं की स्थिति परखने के लिए सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ व आसपास के चिकित्सा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण दल में डॉ. मुकेश कुमार मीणा (बीसीएमओ, खाजूवाला), डॉ. राजीव सोनी (बीसीएमओ, श्रीडूंगरगढ़) और इकरार हुसैन (सहायक लेखाधिकारी, बीकानेर) शामिल रहे।

टीम ने उपजिला चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीएचसी मोमासर, सीएचसी गुसाईंसर बड़ा, पीएचसी शेरूणा, पीएचसी उदरासर और पीएचसी गुसाईंसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिल रही सुविधाएं, दवाइयों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था व रिकॉर्ड संधारण की स्थिति की समीक्षा की गई।
टीम ने सभी चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा गया कि हीट वेव और मौसमी बीमारियों को देखते हुए अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां, कूलर, पंखे और पेयजल जैसी व्यवस्थाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएं।

सीएमएचओ ने कहा कि गर्मी में लापरवाही नहीं चलेगी, मरीजों को राहत देना पहली प्राथमिकता है।