NEXT 8 जुलाई, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में चीर प्रतीक्षित और विवादों में उलझे ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल के भवन निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। विधायक ताराचन्द सारस्वत द्वारा प्रमुखता के साथ श्रीडूंगरगढ के लिए ट्रॉमा सेंटर की मांग की गई जिस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा और जमीन भी दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उद्योगपति ट्रॉमा सेंटर नहीं बना रहे है, बहाना बना रहे हैं।
