NEXT 8 अप्रैल, 2025। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी जल्द ही कोच गाइडेंस सिस्टम (CGS) की सुविधा शुरू होने जा रही है। यह सिस्टम यात्रियों को ट्रेन के आगमन से पहले यह जानकारी उपलब्ध कराता है कि उनके आरक्षित कोच का स्थान प्लेटफॉर्म पर कहाँ रहेगा।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ सहित कुल 14 ऐसे स्टेशन चिन्हित किए गए हैं, जहाँ प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए जाने की स्वीकृति दी गई है। श्रीडूंगरगढ़ एवं झाड़ली स्टेशनों पर इस सुविधा का कार्य तेजी से प्रगति पर है, जबकि अन्य स्टेशनों पर भी शीघ्र ही कार्य आरंभ किया जाएगा।
कोच गाइडेंस सिस्टम की यह सुविधा यात्रियों को ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही अपने कोच की स्थिति की सटीक जानकारी देती है, जिससे उन्हें भीड़ और भ्रम की स्थिति से बचने में मदद मिलती है। यह सुविधा विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है।
बीकानेर रेल मंडल के 16 प्रमुख स्टेशनों जैसे बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, रतनगढ़, चूरू, हिसार, भिवानी जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर पहले ही यह सुविधा उपलब्ध है।
इसके अतिरिक्त, 21 अन्य स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 तथा 8 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर भी यह प्रणाली स्थापित की जा रही है। इनमें संगरिया, ऐलनाबाद, नोहर, हनुमानगढ़ टाउन, श्रीकरणपुर, राजलदेसर, सादुलशहर जैसे स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से कई स्टेशनों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।
इसके अलावा, लोहारू, मंडी आदमपुर, हाँसी, रायसिंहनगर, कालांवाली, भट्ट आदि स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कोच गाइडेंस सिस्टम लगाया जाएगा।