NEXT 31 मई, 2025। स्थानीय गोपाल गौशाला में अब जनसुविधा के लिए शीतल जल की सुविधा उपलब्ध हो गई है। शुक्रवार को गोधूली बेला में गौशाला परिसर में अत्याधुनिक वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। यह सेवा अभिजीत पुगलिया पुत्र पन्नालाल पुगलिया ने अपनी दादी स्वर्गीय मुलतानी देवी धर्मपत्नी मांगीलाल पुगलिया की पुण्य स्मृति में करवाई।

इस मौके पर लोकार्पण समारोह सामाजिक कार्यकर्ता व श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय मंत्री भंवरलाल भोजक तथा वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप के स्वस्तिवाचन के साथ संपन्न हुआ। गौशाला मंत्री जगदीश स्वामी, समाजसेवी गोपाल राठी और साहित्यकार सत्यदीप ने दान की महत्ता पर प्रकाश डाला।
समारोह में ललित बाहेती, सुरेश भादानी, इन्द्रचंद प्रजापति, सीताराम माली, संजय कर्वा, भवानीशंकर राठी, कमल जोशी (प्रबंधक) सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।