NEXT 15 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के तत्वावधान में आडसर बास के माहेश्वरी सेवा सदन में कल विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा। कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

कार्यकर्ता श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि शिविर में रक्तदाता सुविधा के लिए सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया है। अधिक से अधिक रक्तदाताओं से रक्त संग्रहण के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

वीएचपी, मातृ शक्ति, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के लिए आह्वान करते हुए कहा कि “आओ! रक्तदान करें। मानव है, मानवता में प्राण भरें”। कार्यकर्ता ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम से होगा। इस अवसर पर ऋषिकेश वाले दंडी स्वामी रामानंद महाराज दीप प्रज्ज्वलित करेंगे और उसके बाद रक्तदान शिविर शुरू होगा।
















