#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

संपर्क पोर्टल की शिकायतों का निस्तारण अब 15 दिन में होगा: जिला कलेक्टर; जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म नहीं भरवाने पर अस्पतालों पर लगेगी पेनल्टी, मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क जुलाई से शुरू

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 5 मई, 2025। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं का निस्तारण अब 30 की बजाय 15 दिन में किया जाए।

जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म अपलोड नहीं किया तो अस्पताल पर जुर्माना

कलेक्टर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बच्चे के जन्म के बाद यदि जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म परिजनों से भरवाकर अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित अस्पताल पर पेनल्टी लगाई जाएगी। वहीं, मिलावट पर वार अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर सैंपल की जांच अनिवार्य रूप से की जाए और मिलावट मिलने पर सख्त कार्रवाई हो।

चिरंजीवी योजना में सरकारी अस्पतालों के 50% क्लेम रिजेक्ट

सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने बताया कि चिरंजीवी योजना में सरकारी अस्पतालों के करीब 50 फीसदी क्लेम बीमा कंपनी द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाते हैं, जबकि निजी अस्पतालों के 95% क्लेम स्वीकृत हो जाते हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने ऑपरेशन के दौरान फोटो अपलोड करने सहित सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे कर क्लेम स्वीकृति दर बढ़ाने के निर्देश दिए।

जुलाई में खुलेगा मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क

डीएफओ ने बताया कि मरुधरा बायोलॉजिकल पार्क जुलाई में वन महोत्सव के दौरान शुरू कर दिया जाएगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और अन्य राज्यों से वन्यजीव मंगवाने की प्रक्रिया जारी है।

जिले को पहली बार मिले 4150 सेक्स सॉर्टेड सीमन स्ट्रा

पशुपालन विभाग के डॉ. कुलदीप चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत बीकानेर को पहली बार 4150 सेक्स सॉर्टेड सीमन स्ट्रा मिले हैं, जिनसे 90 फीसदी तक बछड़ी पैदा होने की संभावना रहती है। इनमें साहीवाल, गिर, थारपारकर, होलेस्टीन, जर्सी व मुर्रा नस्लें शामिल हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पोल के लिए एसओपी जारी होगी

सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने सुझाव दिया कि बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पोल लगाने के लिए एसओपी जारी करे, ताकि रास्तों को लेकर होने वाले विवाद खत्म हों। पोल सड़क की बाउंड्री पर ही लगाया जाए और पटवारी से सीमा ज्ञान अवश्य करवाया जाए।

500 लंबित कृषि कनेक्शन मई में जारी होंगे

बिजली विभाग ने बताया कि खाजूवाला, बज्जू और लूणकरणसर क्षेत्रों में मई माह में 500 लंबित कृषि कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही जीएसएस के काम को तेज करने के निर्देश भी दिए गए।

सड़क निर्माण के लिए विभागों को संयुक्त निरीक्षण के निर्देश

कलेक्टर ने 10 करोड़ की लागत से टेचरी फांटे से कोलायत तक सड़क निर्माण और 33 करोड़ की लागत से म्यूजियम सर्किल से बीछवाल तक सड़क को 4 लेन से 6 लेन करने की योजनाओं की समीक्षा की और वन विभाग, पीडब्ल्यूडी व डीएलआर को संयुक्त निरीक्षण कर कार्य शुरू करने को कहा।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी रमेश देव सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 21 अगस्त को रवाना होगा न्यू सुखी संघ, हंसराज माली बने अध्यक्ष🟢 विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया रक्तदान शिविर का उद्घाटन, बोले- “रक्तदान की सेवा सच्ची श्रद्धांजलि है”🟢 तेंदुए की अफवाह से मची हलचल, वन विभाग ने किया स्पष्ट- दिखा वन्य जीव ‘मरू बिल्ली’, देखें वीडियो🟢 सुखी संघ सेवा समिति: रामदेवरा पदयात्रा 21 अगस्त को रवाना होगी, इस बार रजत जयंती वर्ष में होगा भव्य आयोजन🟢 विश्व युवा कौशल दिवस पर जयपुर से संकल्प: “Skills- Startups- Sports – नए भारत का अमृतकाल”🟢 बीएलओ को ऐप से लेकर फार्म तक दी गई पूरी जानकारी🟢 परसनेऊ स्टेशन पर दो दिन रुकेंगी 4 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, दादोजी महाराज हनुमान मेले में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला🟢 एडीजे कोर्ट का फैसला: पत्नी की जलकर मौत के मामले में पति को बरी किया, गवाहन प्रकरण को साबित नहीं कर पाई🟢 बीकानेर कोर्ट में तैनात पीपी रिश्वत लेते दबोचा, नोट चबाने लगा; पहले ले चुका था 500, अब शेष 500 लेते पकड़ा गया🟢 ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई दो बहनें, अब कोर्ट से न्याय की लगाई गुहार