NEXT 15 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम का पंचम दिन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी उमा मित्तल ने की। तहसीलदार कुलदीप सिंह व नायब तहसीलदार (निर्वाचन) रमेश सिंह चौहान ने प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग की।

भव्य कटारिया ने बताया कि पंचम दिवस के प्रशिक्षण में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के भाग संख्या 201 से 243 तक के बीएलओ शामिल हुए। इस दौरान बीएलओ को फार्म संख्या 6, 6क, 7 व 8 की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बीएलओ ऐप और वीएचए ऐप की कार्यप्रणाली भी समझाई गई।
प्रशिक्षण के बाद ऑनलाइन मूल्यांकन भी करवाया गया। प्रशिक्षण सत्र का संचालन एएलएमटी मनीष कुमार सैनी, नौरतमल शर्मा, सहीराम भामू, पवन कुमार माली और श्रवण कुमार मोटसरा ने किया। बीएलओ रजिस्ट्रेशन सहित समस्त व्यवस्थाएं ओम प्रकाश के निर्देशन में हुईं।