ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश
NEXT 3 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि एमपी-एमएलए लैड से स्वीकृत कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग चाहे PWD हो, बिजली विभाग हो या अन्य, अपने-अपने काम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करवाएं।

गांवों में रोजाना सफाई सुनिश्चित करें
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने गांवों में प्रतिदिन साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम आवास से जुड़े कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए और अधिकतम मस्टरोल जारी कर जल्द पूरा करवाया जाए।
संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का बेहतर निस्तारण
सीईओ जिला परिषद सोहन लाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर आने वाली परिवेदनाओं के निस्तारण में संतुष्टि स्तर बढ़ाया जाए।
उन्होंने एमपी-एमएलए लैड, स्वच्छ भारत मिशन, डीएमएफटी, पाइका, BADP, मनरेगा, मातृभूमि से कर्मभूमि और संपर्क पोर्टल से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर प्रगति तेज करने को कहा।

सीईओ ने कहा कि नई ग्राम पंचायतों के गठन में यदि कोई गांव लिपिकीय त्रुटि के कारण छूट गया हो, तो उसे तुरंत सुधार कर भिजवाया जाए।
स्वच्छ भारत मिशन और मनरेगा कार्यों पर कड़ा जोर
सीईओ ने अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए-
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत मैजिक पिट का निर्माण तेज करें
- मनरेगा वर्ष 2023-24 के अपूर्ण कार्य तुरंत पूरे करवाएं
- पंचायत पौधशाला नियमित रूप से संचालित हो
- मस्टरोल समय पर जनरेट हों
- सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की प्रगति बढ़ाई जाए
- एमपी लैड के पूरे होने वाले कार्य जियोटैग कर e-साक्षी पोर्टल पर प्रदर्शित किए जाएं
नए कनिष्ठ लिपिकों को कलेक्टर- सीईओ की हिदायत
बैठक में विभाग में नई जॉइनिंग वाले कनिष्ठ लिपिकों से परिचय लेते हुए सीईओ ने उन्हें निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी।
स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
बैठक में एसीईओ पंचायत राज प्रियंका तिलानिया, एसीईओ ग्रामीण विकास दिलीप कुमार, बीडीओ श्रीडूंगरगढ़ से मनोज कुमार, कोलायत से वीरपाल, नोखा से महावीर प्रसाद, पांचू से जसवंत बिश्नोई, लूणकरणसर से किशोर, , खाजूवाला व पूगल से गोपाला राम, बज्जू खालसा से त्रिभुवन सिंह, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।















