NEXT 28 अप्रैल, 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को एडीएम (प्रशासन) रामावतार कुमावत ने बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें और तय समय में घोषणाओं को पूरा करें, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। कुमावत ने साफ कहा कि बजट कार्यों में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं चलेगी। जरूरत पड़ने पर स्थानीय या मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लें।

बैठक में विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। भूमि आवंटन से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग करें और फील्ड में जाकर कार्यों की वास्तविक स्थिति देखें।
संपर्क पोर्टल के पुराने केस जल्दी निपटाएं
बैठक के दौरान एडीएम (नगर) रमेश देव ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 60 दिन से ज्यादा समय से अटकी शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता पर भी ध्यान दें। वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल की मॉनिटरिंग करें।
बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष चौधरी, सहायक निदेशक (उद्यानिकी) मुकेश गहलोत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।