NEXT 12 अप्रैल, 2025। वैद्य मघाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदरासर में निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा किया गया। इस जल मंदिर का निर्माण गांव के दानदाताओं दलीप कुमार पंचारिया एवं देदाराम पंचारिया द्वारा जनसेवा की भावना से करवाया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में ग्रामवासियों, विद्यालय की व्याख्याता सुषमा सैन एवं समस्त स्टाफ ने विधायक का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सारस्वत ने छात्र-छात्राओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि “छात्र शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक शक्ति होती है। विद्या एक ऐसा धन है जिसे कोई लूट नहीं सकता। पढ़ाई में कभी भी चूक न करें, क्योंकि शिक्षा ही वह आधार है, जिससे आपके व्यक्तित्व और भविष्य का निर्माण होता है।”

उन्होंने आगे कहा कि सफलता पाने के लिए मेहनत और लगन अत्यंत आवश्यक हैं। शिक्षा ही वह साधन है जिससे कोई भी व्यक्ति उच्चतम शिखर तक पहुँच सकता है। विधायक ने विद्यालय में बढ़ते नामांकन पर संतोष व्यक्त करते हुए स्टाफ की कार्यकुशलता की सराहना की।

अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अभिन्न अंग है और दोनों के संतुलन से ही संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होता है।