NEXT 29 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा की श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में मंगलवार को हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों, युवाओं और गौसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव के अभिषेक से हुई, जिसमें राज्यमंत्री रामगोपाल सुथार, सत्यनारायण स्वामी, रामलाल जांगू, करणी सिंह, गोपाल शास्त्री व्यास , नवरत्न राजपुरोहित, बनवारी सुथार सहित अनेक श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया।

श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर पौधरोपण किया। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। वृक्ष केवल पर्यावरण ही नहीं, भावी पीढ़ियों के जीवन रक्षक भी हैं।”