#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

कांग्रेस नेता डोटासरा का श्रीडूंगरगढ़ में हुआ भव्य स्वागत, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उत्साहित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 25दिसम्बर, 2024। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे जहां उत्साही कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। डोटासरा बीकानेर में आयोजित युवा जाट समिट व पांचवी नेशनल बॉलीवॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने बीकानेर जाने के दौरान श्रीडूंगरगढ़ में रूके थे। इस दौरान रतनगढ़ विधायक पुसाराम भी साथ में थे।

गणपति धर्मकांटा पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते डोटासरा

पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने गणपति धर्मकांटा पर प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ साफ़ा और फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान गोदारा ने मूंगफली तुलवाई में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया। डोटासरा ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर निर्माण और समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र पर परेशान किसान की बात को विधानसभा में पुरजोर से उठाने की बात कही।

कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, सरपंच गोविंदराम मेघवाल देराजसर, मोडाराम महिया दुलचासर, माननाथ सिद्ध पूनरासर, खिंयाराम गोदारा, समंदसर, सोहनलाल नैन बींझासर, डालूराम मेघवाल डेलवा, गोरधन खिलेरी लखासर, किशन गोदारा उदरासर, बेगराज लुखा जालबसर, अमराराम गांधी ठुकरियासर, पूरखनाथ सिद्ध लिखमादेसर, रामचन्द्र चोटिया, भीखाराम जाखड़ जैसलसर, ओमप्रकाश बाना, रामेश्वरलाल गोदारा ऊपनी, राकेश नायक कल्याणसर पुराना, आईदान गोदारा कल्याणसर नया, ज्ञानाराम ज्याणी बापेउ, सहीराम नायक जैतासर, पार्षदों में राधेश्याम सारस्वत, अभिषेक चौधरी, संदीप मारु, मनोज पारख, दाऊद काजी, हीरालाल जाट, मंगतूराम मेघवाल, यूसुफ चुनगर, सत्यनारायण जाट, मुंशी टेलर, नंदू वाल्मीकि, प्रहलाद सुनार, दिलशाद राईन, प्रभुराम बाना, विमल भाटी, मुन्नीराम बाना, कन्हैयालाल सोमानी, विजयराज सेवग, रमेश प्रजापत, मूलचंद स्वामी, प्रदीप पुरोहित, देवकिशन जोशी, प्रकाश दुसाद, राजेश मंडा, अयूब दमामी, श्रवण जाखड़, हुंताराम जाखड़, गणेश पोटलिया, राजन मूंड, हरिराम ज्याणी, राकेश सिद्ध, दीनदयाल जाखड़ सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे।
इससे पहले डोटासरा का झंवर बस स्टैंड पर अपने समर्थकों के साथ हेतराम जाखड़ ने स्वागत किया। तुलसीराम चोरड़िया ने ट्रॉमा सेंटर निर्माण का ज्ञापन दिया।

हरिराम बाना के साथ स्वागत में उमड़े समर्थक

यूथ कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी सदस्य हरीराम बाना ने 51 किलो फुलों की माला से डोटासरा का स्वागत किया। इस दौरान संतोष गोदारा, गोल्डन तंवर, विमल भाटी, शुभम शर्मा सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group