NEXT 6 जुलाई, 2025। जयपुर जा रहे कांग्रेस नेता डॉ. राजेंद्र मुंड की कार लक्ष्मणगढ़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वे बाल-बाल बच गए। फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया, “आप सभी शुभचिंतकों की दुआओं से मैं सुरक्षित हूं। यात्रा के दौरान अचानक नींद की झपकी आ जाने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया था और ट्रॉली से टक्कर हो गई।”

गौरतलब है कि डॉ. मुंड पार्टी और समाज में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनके सुरक्षित होने की खबर से समर्थकों और परिजनों ने राहत की सांस ली है।