NEXT 13 मई, 2025। बायतु विधायक एवं AICC मध्यप्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी का जन्मदिन श्रीडूंगरगढ़ में सेवा कार्य कर मनाया गया। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित कर चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही सच्चे जन्मदिन की भावना को व्यक्त करती है।

इस मौके पर नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता प्रतिनिधि मनोज पारख, लिच्छूराम तरड़, देवाराम सायच, राजेश मंडा, इमरान सब्जीफरोश, शुभम बोथरा, विनीत चोरड़िया, ख्याली वाल्मीकि, जितेन्द्र वाल्मीकि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
