#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

मुआवजे को लेकर बनी सहमति, एसडीएम ने दिया सकारात्मक आश्वासन

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 24 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल के आगे करंट से काल कवलित हुई नानूराम के परिजनों को मुआवजा दिलवाने के लिए चले धरने प्रदर्शन के बाद आखिरकार शाम तक समझौता हुआ। युवा समाजसेवी बृजलाल तावनियाँ ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की मध्यस्थता से मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग की ओर से 5लाख, ठेकेदार की ओर से 2.5लाख देने और इसके साथ 2.5लाख रुपये मुख्य अभियंता के द्वारा मिलकर और 5लाख रुपये आयुष्मान योजना के तहत दिलवाने की बात कही गई। इसमें 7.5 लाख रुपये तुरंत और बाकी के 7.5लाख रुपये प्रक्रिया के तहत दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही जीएसएस पर एक स्थायी कार्मिक की नियुक्ति कर दी गई है।
इसके बाद धरना खत्म कर दिया गया है और शव सुबह परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित वार्ता में धरनार्थियों की ओर से मृतक के भाई पन्नालाल, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, कांग्रेस के केसराराम गोदारा, हरीराम बाना, हेतराम जाखड़, डॉ विवेक माचरा मौजूद रहें। वहीं प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, तहसीलदार कुलदीप मीणा, थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी सहित गिरदावर शंकर जाखड़, एक्सईएन विष्णु मैथी व जेईएन मौजूद रहें।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group