NEXT 16 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में एक महिला ने अपने पति और उसकी फेसबुक फ्रेंड पर हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पति ने उसे तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन साथ सो रही तीन बेटियों के रोने की आवाज़ से उसकी जान बच गई।
“बीवी का काम तमाम कर दो” – फेसबुक मैसेज में हत्या की साजिश
पीड़िता सोनू (34) पत्नी राजेश कुमार सोनी, धोलिया रोड, कालूबास श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति राजेश शराब पीकर घर आता है और मारपीट करता है। मोबाइल पर अन्य महिलाओं से बात करता है। सोनू ने आरोप लगाया कि उसने पति के फेसबुक चैट पढ़े, जिसमें पूजा खिची नाम की महिला ने राजेश को मैसेज किया – “आप अपनी बीवी का काम तमाम कर दो, इसको तकिये से मार दो, फिर हम दोनों साथ हो जाएंगे।”
7 अगस्त की रात हुई जानलेवा कोशिश
शिकायत में सोनू ने कहा – “7 अगस्त की रात करीब 12 बजे मैं तीनों बेटियों के साथ बिस्तर पर सो रही थी। तभी पति राजेश ने तकिये से मेरे मुंह पर दबाव डालकर मारने की कोशिश की। मैं आवाज़ नहीं निकाल पाई, लेकिन हाथ-पांव हिलाने पर बेटियां रोने लगीं। रोने की आवाज सुनकर वह रुक गया और बोला कि आज तो बच गई, किसी भी समय तुझे जान से मार दूंगा।”
डर के कारण राखी पर मायके पहुंची
घटना के बाद सोनू लगातार डर में जी रही थी और सो भी नहीं पाई। 9 अगस्त को राखी बांधने के बहाने वह तीनों बेटियों के साथ अपने पीहर राजलदेसर चली गई और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद भाई हीरालाल के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
थाने में मामला दर्ज, जांच शुरू
श्रीडूंगरगढ़ थाने ने सोनू की रिपोर्ट पर पति राजेश कुमार और पूजा खिंची के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच उपनिरीक्षक मोहनलाल को सौंपी गई है।