श्रीडूंगरगढ़ थाने में भी दे चुके थे विशिष्ट सेवाएं, 26 जनवरी को हुए थे सम्मानित
NEXT 30 जून, 2025। नापासर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल गंगाधर कड़वासरा का रविवार रात निधन हो गया। ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से नापासर थाना परिसर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
सुबह ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल गंगाधर अचानक शौचालय के पास गिर पड़े और अचेत हो गए। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, एचएम गोकुलचंद मीणा व अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें नापासर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बीकानेर ट्रॉमा सेंटर होते हुए जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रात को उनका निधन हो गया।
गंगाधर पुत्र पोकरराम जाट, मूलतः सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के भावजी की ढाणी के निवासी थे। वर्तमान में वे करीब तीन वर्षों से नापासर थाने में तैनात थे। इससे पूर्व वे श्रीडूंगरगढ़ थाने में भी अपनी विशिष्ट सेवाएँ दे चुके थे, जहां उनकी कार्यकुशलता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें जाना जाता था।
इस वर्ष 26 जनवरी को बीकानेर जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था। वे अपने सहकर्मियों के बीच एक ईमानदार, कर्मठ और मिलनसार पुलिसकर्मी के रूप में पहचाने जाते थे।
उनके निधन से न केवल पुलिस विभाग बल्कि श्रीडूंगरगढ़ और नापासर के लोग भी गहरे शोक में हैं।