NEXT 14 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ को जिले के बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा गया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने उन्हें यह सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर प्रदान किया।

नरेंद्र सिंह इससे पहले भी वर्ष 2015-16 में सीओ ऑफिस श्रीडूंगरगढ़ में अपनी तैनाती के दौरान साहसिक कार्यों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं। स्थानीय स्तर पर उन्होंने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई कर लोगों का भरोसा जीता था।
सम्मान की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ के एडवोकेट गोपाल पारीक सहित कई शुभचिंतकों ने उन्हें फोन कर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रवासियों ने भी खुशी जाहिर की और इसे थाने के लिए गौरव की बात बताया।
—