पूर्व विधायक गोदारा व महिया सहित समाजजन रहे मौजूद, आधुनिक छात्रावास बनेगा बालिका शिक्षा का केंद्र
NEXT 18 जून, 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति के तत्वावधान में बुधवार को संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास के मुख्य द्वार गेट की आधारशिला रखी गई। यह निर्माण स्वर्गीय हीरा देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय चौखाराम बाना की स्मृति में उनके पुत्रों तोलाराम बाना, मास्टर प्रभूराम बाना, रामलाल बाना और एडवोकेट जगदीश बाना द्वारा कराया जा रहा है।

समिति मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, छात्रावास समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

इस मौके पर एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य ने दानदाता परिवार का आभार जताते हुए कहा कि यह बालिका छात्रावास आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में रामचन्द्र गोदारा, हेतराम जाखड़, भीखराज जाखड़, ओमप्रकाश बाना, भूराराम प्रजापत (ठेकेदार), रामचन्द्र गीला, दुर्गाराम महिया, मुन्नीराम बाना, गणेश प्रजापत (ठेकेदार), भंवरलाल बाना, ओमप्रकाश लाम्बा, हनुमान महिया, परमेश्वरलाल, भागीरथ खिलेरी, मोहनलाल सारण, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, धर्मेन्द्र बाना सहित अनेक गणमान्यजन व महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी अतिथियों एवं समाजजनों का आभार प्रकट किया।