NEXT 28 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में सोमवार को बिजली का कार्य करते समय एक संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया।
घटना जालबसर क्षेत्र की है, जहां 28 वर्षीय मुन्नीराम पुत्र हनुमानाराम मोट विद्युत संबंधी कार्य कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से वह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी को सूचना दी। सोसायटी की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को उपजिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ लाया गया।
डॉक्टरों ने मुन्नीराम की स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बीकानेर रैफर कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं होने से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।