NEXT 2 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उदरासर गांव के मुनीराम (पुत्र हड़मानाराम, जाति ब्राह्मण), जो JVVNL के जीएसएस पर संविदा आधार पर कार्यरत हैं, करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा सोमवार 28 जुलाई को उस वक्त हुआ, जब वे कनिष्ठ अभियंता के साथ बिजली पोल पर बाधित आपूर्ति सुधारने का काम कर रहे थे।

करंट लगते ही साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ के उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और मुनीराम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। परिजनों से मिले और उन्हें हरसंभव प्रशासनिक सहायता का भरोसा दिलाया।
गांव वालों ने की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने SDM को ज्ञापन सौंपकर घायल कर्मचारी को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की। इस पर एसडीएम शर्मा ने तुरंत विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय सख्ती से लागू करने को कहा।
बरसात में रखें सावधानी:
एसडीएम शुभम शर्मा ने आमजन से बरसात के मौसम में बिजली उपकरणों के उपयोग में सतर्कता बरतने की अपील की है।