#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर में फिर लौटा कोरोना: पीबीएम में जांच के बाद 3 पॉजिटिव केस मिले, 12 साल का बच्चा भी संक्रमित 

By Next Team Writer

Published on:

सीएमएचओ बोले- एक्टिव मोड पर आया हेल्थ डिपार्टमेंट, संक्रमितों के आसपास से भी लिए जाएंगे सैंपल

NEXT 30 मई, 2025। बीकानेर में कई महीनों बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। पीबीएम अस्पताल में जांच के बाद तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। कोविड सैंपल लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच कराई गई, जिसमें तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने की है।

डॉ. साध के अनुसार पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीज अलग-अलग इलाकों से हैं- एक गंगाशहर, दूसरा जयपुर रोड और तीसरा पवनपुरी क्षेत्र का निवासी है। तीनों ने पीबीएम अस्पताल में लक्षण के बाद जांच कराई थी। इसके बाद सैंपल लिए गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

अब स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है। तीनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों और आसपास के क्षेत्रों से भी सैंपल लिए जा सकते हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि इन मरीजों को वैक्सीन लगी थी या नहीं।

डॉ. साध ने कहा कि नए वेरिएंट में वैक्सीनेटेड लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में यदि किसी को बुखार, खांसी या अन्य लक्षण नजर आएं, तो तुरंत कोविड जांच कराएं।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 धोलिया गांव में ट्रांसफार्मर चोरी, पेयजल व्यवस्था ठप🟢 नेचर पार्क में खुदा ट्यूबवेल, कालूबास की जल संकट की राहत की आस, पार्क होगा विकसित🟢 श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट में कामकाज प्रभावित: कर्मचारी अनिश्चितकालीन अवकाश पर🟢 श्रीडूंगरगढ़ अंचल में कातरा बना किसानों का सिरदर्द, मोठ की फसल पर सबसे बड़ा संकट