सीएमएचओ बोले- एक्टिव मोड पर आया हेल्थ डिपार्टमेंट, संक्रमितों के आसपास से भी लिए जाएंगे सैंपल
NEXT 30 मई, 2025। बीकानेर में कई महीनों बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। पीबीएम अस्पताल में जांच के बाद तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों में 12 साल का एक बच्चा भी शामिल है। कोविड सैंपल लेकर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच कराई गई, जिसमें तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट की पुष्टि सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध ने की है।
डॉ. साध के अनुसार पॉजिटिव पाए गए तीनों मरीज अलग-अलग इलाकों से हैं- एक गंगाशहर, दूसरा जयपुर रोड और तीसरा पवनपुरी क्षेत्र का निवासी है। तीनों ने पीबीएम अस्पताल में लक्षण के बाद जांच कराई थी। इसके बाद सैंपल लिए गए और रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
अब स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड पर आ गया है। तीनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों और आसपास के क्षेत्रों से भी सैंपल लिए जा सकते हैं। हालांकि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि इन मरीजों को वैक्सीन लगी थी या नहीं।
डॉ. साध ने कहा कि नए वेरिएंट में वैक्सीनेटेड लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में यदि किसी को बुखार, खांसी या अन्य लक्षण नजर आएं, तो तुरंत कोविड जांच कराएं।