NEXT 13 जून, 2025। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार दोपहर आई मेडिकल रिपोर्ट में बीकानेर से तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से दो मरीज कांता खातुरिया कॉलोनी से हैं जबकि एक संक्रमित फड़ बाजार क्षेत्र का रहने वाला है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. पुखराज साध ने जानकारी दी कि तीनों संक्रमित मरीजों में कोरोना के सामान्य लक्षण मिले हैं और फिलहाल सभी होम क्वारंटीन में हैं।
गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी में जुटी हुई है और संबंधित क्षेत्रों में सैंपलिंग तथा संपर्क ट्रेसिंग का कार्य भी जारी है।