#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

कोरोना का खतरा फिर बढ़ा: मंत्रियों को PM से मिलने से पहले कराना होगा RT-PCR टेस्ट, देश में एक्टिव केस 7121 पहुंचे

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 11 जून, 2025। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले सभी मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी सामने आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में एक्टिव केसों की संख्या 7121 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 300 से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2223 एक्टिव केस हैं, इसके बाद गुजरात में 1223, दिल्ली में 757 और पश्चिम बंगाल में 747 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के नए वैरिएंट से अब तक 74 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार को ही 6 लोगों की मौत हुई, जिनमें केरल में 3, कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र में एक मरीज की जान गई है। पिछले 10 दिनों में 3000 से ज्यादा नए केस और 40 मौतें दर्ज की गई हैं।

इधर, केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बयान जारी कर कहा है कि, “कोरोना का नया वैरिएंट बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।” उन्होंने सभी अस्पतालों को सर्दी, खांसी और सांस संबंधी समस्याओं वाले मरीजों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार ने आमजन से भी अपील की है कि वे मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़ से बचने जैसे कोविड नियमों का पालन करें, ताकि संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई पीटीएम, अभिभावकों ने लगाया पौधा🟢 श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में 15 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, वितरित किए गए प्रमाण पत्र🟢 राजलदेसर रेलवे ट्रैक पर 11वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी🟢 संघ ध्वजा बंध धारी की तीसरी फैरी 21 अगस्त को रवाना होगी, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था🟢 गौवंश से टकराकर पलटा ऑटो, ट्रक से भी भिड़ा; 3 घायल, एक की अंगुली टूटी