NEXT 4 मार्च, 2025। बीकानेर जिले के खाजूवाला में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी पटवारी दीपचंद मीणा ने एक किसान से फसल खराबे के मुआवजे की राशि दिलाने के बदले घूस की मांग की थी।
एसीबी एएसीपी महावीर प्रसाद के निर्देशन में डिप्टी एसपी महेश कुमार की टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को ट्रैप किया। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी को की थी, जिसके बाद योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
गौरतलब है कि इस वर्ष मौसम की मार से किसान पहले ही परेशान हैं, ऐसे में सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। एसीबी की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।