NEXT 27 मई, 2025। सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के दो विभिन्न स्थानों पर गौ सेवा के प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिले। वीर बिग्गाजी गौ सेवा समिति, अभयसिंहपुरा में 500 किलो तथा श्री भैरव गोपाल गौशाला, तोलियासर में 651 किलो तरबूज गौवंश को खिलाए गए।

वीर बिग्गाजी गौ सेवा समिति, अभयसिंहपुरा में इस अवसर पर बाबू चौधरी, लालू नाथ सिद्ध, अमराराम जाखड़, दानाराम खाती, मुनीराम नायक, बलराम माहिया, मदनलाल जाखड़, जीवराज सोनी, देवीलाल माहिया सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। समिति का उद्देश्य गौ सेवा के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना है।
तोलियासर में 651 किलो तरबूज स्व. दीपक जैन की स्मृति में अर्पित
वहीं, श्री भैरव गोपाल गौशाला, तोलियासर में 651 किलो तरबूज का वितरण स्व. दीपक जैन की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र हितेश जैन (राजगढ़/हैदराबाद) द्वारा किया गया।
इस सेवा कार्य में जसकरण सिंह, कालू मेघवाल, मेहरचंद जाखड़, महेन्द्र भार्गव सहित गौशाला परिवार सक्रिय रहा।
गौशाला के पुजारी अशोक कुमार ने बताया कि तरबूज जैसे फलों से गर्मी में गौ माता को पोषण और ठंडक मिलती है।

समाज के लिए संदेश
दोनों आयोजनों ने यह सिद्ध किया कि गौ सेवा केवल धार्मिक कर्त्तव्य नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना का प्रतीक भी है। अमावस्या जैसे पुण्य तिथि पर किए गए ये कार्य समाज में सकारात्मक प्रेरणा का संचार करते हैं।